मंगलवार सुबह करीब 9 बजे शाहपुर के भौरा क्षेत्र में भोपाल हाइवे के पास तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।