करकेली: ग्राम मुंडा स्थित गौशाला परिसर में कलेक्टर एवं विधायक ने की गोवर्धन पूजा, उपसंचालक पशु सेवाएं सहित अन्य लोग रहे उपस्थित
Karkeli, Umaria | Oct 21, 2025 जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा स्थित गौशाला परिसर में गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बांधवगढ़ विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विधि-विधान से गौमाता को तिलक लगाकर पुष्पमाला अर्पित की और विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर गौसेवा का संकल्प लिया।