मझौली: रौहाल चौराहे के पास इमरान बस का चालक अचेत मिला, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सूचना दी, पुलिस मौके पर
रौहाल चौराहे के पास इमरान बस का चालक दिखा अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दी सूचना घटना स्थल पर पहुंची पुलिस कर रही विवेचना जहां पर बताया गया कि यह जुरी निवासी ललन कुशवाहा जो कि इमरान बस में चालक है आज रौहाल चौराहे में सड़क के किनारे कई घंटे तक पडा रहा जिसकी सूचना रविवार को 2:बजे मिली जानकारी