बकेवर थाना क्षेत्र के निवाड़ी लुधियानी मार्ग पर रविवार और सोमवार की रात्रि में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। गश्त के दौरान संदिग्ध कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। एक आरोपी फरार हो गया। घायल आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान प्रवीन उर्फ मंगल गिरफ्तार ।