NMV कॉलेज के पास RTO ने वाहन चेकिंग अभियान में 21 वाहनों पर ₹81449 का चालान किया
गुरुवार को करीब 1 बजे NMV कॉलेज के पास आरटीओ रिंकू शर्मा ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 90 से अधिक वाहनों की जांच की गई, जिनमें टैक्स बकाया एवं नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 21 वाहनों से टैक्स एवं राजस्व की राशि 81,449 रुपए वसूल की गई।