सवायजपुर: आगामी त्यौहारों को लेकर अरवल थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई
शारदीय नवरात्र, दशहरा एवं दीपावली के त्यौहार को लेकर अरवल थाने पर सोमवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक थानाध्यक्ष अमित सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने आए हुए लोगों से त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पिकअप डाला पर डीजे की ऊंचाई 8 फीट से अधिक न हो।