धौरहरा: खरवाहिया गांव के युवक भौवापुर खुर्द से लापता, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका, धौरहरा कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के खरवाहिया गांव निवासी परसराम ने अपने भाई लल्लू की गुमशुदगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। परसराम का कहना है। उसका भाई लल्लू, भोवापुर खुर्द गांव निवासी शिव भगवान पुत्र गयादीन के घर लंबे समय से काम करता था।लेकिन अब वह अचानक लापता हो गया है।परिजनों का आरोप है। कि लालू को गांव के ही शिव पूजन कन्नौजी और शिव भगवान ने मिलकर गायब कर दिया है।