बैतूल नगर: कागजों की उलझन में फंसा मासूम, परिजनों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
6साल कैद में रहकर मजदूरी करता रहा 13 साल का मासूम आजाद हो गया लेकिन कुछ कागज की कमी ने उसे अब परिवार से दूर कर दिया परिवार के पास बच्चों के पहचान के नाम पर नहीं कोई भी दस्तावेज नहीं होने के कारण एवं उनका बेटा साबित नहीं हो रहा इसलिए बाल कल्याण समिति में दस्तावेज नहीं होने की वजह से बच्चे को छिंदवाड़ा के बाद गृह भेज दिया है आज गुरुवार 5 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे