बेतिया के नरकटियागंज प्रखंड के कहुनियां रोआरी पंचायत के जुड़ीमियां टोला में सोमवार सुबह एक फूस की झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास के गन्ने के खेत तक फैल गई। इस घटना में हजारों रुपए मूल्य की गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई है। स्थानीय मुखिया ने बताया कि आग सबसे पहले सड़क किनारे स्थित चंद्रिका पासवान की झोपड़ी में लगी।