चंदौली: नवीन मंडी के पास पिकअप बस में घुसी, चालक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदर कोतवाली के नवीन मंडी के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, तेज रफ्तार पिकअप के बस में पीछे से टकरा जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक की पहचान विशाल कुमार 20 वर्ष निवासी देवई खरगीपुर ब्लॉक नियमताबाद के रूप में हुई, पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।