हज़ारीबाग: हजारीबाग में व्यवसायियों ने बुलाई बंदी, सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से लगाई गुहार
हजारीबाग स्वर्ण व्यावसायि श्री ज्वेलर के दुकान में 22 जून रविवार को अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने के विरोध में व्यापारिक संघ ने आज बुधवार को अपने अपने दुकानों को बंद रखे । हजारीबाग शहर के लगभग दुकानें बंद रही । व्यवसाई संघ के लोग सड़क पर निकल कर अपना विरोध जता रहे है शहर में कुछ खुली हुई दुकानें को बंद करवाया ।