जगाधरी: स्पैशलसेल टीम ने घर के ताले तोड़कर जेवरात चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया
यमुनानगर के स्पैशल सेल की टीम ने घर के ताले तोड़कर घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को लिया प्रोडक्शन वारंट पर,18अक्तूबर शनिवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 25अप्रैल को गांव ज्ञानेवाला निवासी प्रिंस सैनी ने शिकायत दर्ज करवाई कि 25अप्रैल को वह किसी काम के लिए घर से बाहर गया हुआ था।