मीरगढ़वा चौराहा के पास ट्रक की टक्कर का शिकार हुआ युवक, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
Raebareli, Raebareli | Sep 17, 2025
17सितंबर2025समय7:30पर प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर के पूरे अली नक्की का रहने वाला युवक झन्ना पुत्र प्रभु सरोज ट्रक की टक्कर का हुआ शिकार।परिजनों के द्वारा सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया,जहां हालत नाजुक होने पर रायबरेली जिला अस्पताल किया गया रेफर।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया।