झुंझुनू: बीडीके अस्पताल में मोर्चरी के पास बिखरे बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर SFI और DYFI छात्र संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू बीड़ी के अस्पताल की मोर्चरी के पास नगर परिषद के कचरा पात्र में बिखरे पड़े बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर मंगलवार दोपहर 1: बजे के आसपास झुंझुनू के SFI छात्र संगठन और DYFI संगठन ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र भांबू को ज्ञापन सौंप कर बायोमेडिकल बेस्ट वहां से उठाने और जो पहले से पड़ा वेस्ट किसने उठाया उस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की हे