मंझनपुर: स्वशासकीय मेडिकल कॉलेज की भर्तियों में अनियमितताओं का आरोप, कांग्रेसियों ने मंझनपुर में एडीएम को सौंपा ज्ञापन
कौशांबी जिले में स्वशासकीय मेडिकल कॉलेज की भर्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रबुद्ध सिंह को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह भ्रष्टाचारपूर्ण बताते हुए पारदर्शिता की मांग की।