अमृतपुर: अमृतपुर कस्बे में रोड पर भरा पानी, वाहनों को निकालने में हो रही परेशानी, आए दिन अन्ना मवेशी गिरते हैं पानी में
अमृतपुर कस्बे में रोड परभरा पानी वाहनों को निकालने में हो रही परेशानी आए दिन अन्ना मवेशी गिरती है पानी में सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि जिला पंचायत के द्वारा रोड की साइड में नाला खुदवा कर डलवा दिया गया था लेकिन इसका निर्माण नहीं कराया गया तो इस वजह से रोड पर पानी भी भरा है और नाला गहरा होने के कारण अन्ना मवेशी उसमें गिरते हैं सर्दी में परेशानीहोती है