बालाघाट: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को लामता पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर बालाघाट जिला जेल भेजा
लामता थाना पुलिस ने नाबालिग आदिवासी बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। फरवरी 2025 में ग्राम खैरा में बकरी चराते समय ग्राम बरखो निवासी राजा उर्फ इतवारी धुर्वे 24 वर्ष ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। घटना उजागर होने पर 11 सितम्बर को FIR दर्ज की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई करने निर्देश दिए थे।