दो दिन में दो चोरी की वारदात से वार्ड में दहशत फैल गई है और लोग अपने घरों को सूना छोड़कर जाने से कतराने लगे है इधर घर खाली छोड़ो और उधर माल पार हो रहा है बता दें कि पिछले दो दिन में इस तरह की यह चोरी की वारदात नवागांव वार्ड से सामने आ रही है और खासबात यह है कि दोनो ही चोरी की घटना वार्ड के एक ही इलाके में हुई है