अडकी: पोड़ेपाई गांव के जदुर अखड़ा में पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई
भाषाविद् पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा की 15वीं पुण्य तिथि को झारखंड जन संस्कृति मंच , अंड़की ने पोंड़ेंपाई गांव के जदुर अखड़ा में "देशज सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए" संकल्प दिवस के रूप में मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रामदयाल मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण सभा की गई । कार्यक्रम में मंच राज्य कमीटी सदस्य गौरसिंह मुंडा ने जन जागरण गीत एवं मुंडारी लोक