दाड़लाघाट: अर्की थाने में एक व्यक्ति ने मारपीट और गाली-गलौच को लेकर मामला दर्ज कराया
डीएसपी सन्दीप शर्मा ने आज शनिवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अर्की थाने में शिकायत कर्ता मदन गांव बपडोंन तहसील अर्की ने शिकायत में कहा कि जब यह अपनी गाड़ी से घर जा रहा था तो चथडयाणा के पास किसी अज्ञात गाड़ी ने इसका रास्ता रोका व उसमें सवार 4 लोगों ने इसके साथ मारपीट व गाली गलौच की। मारपीट के दौरान इसे काफी चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।