कल्याणपुर: बसुआरी के सेना में जवान की अचानक मौत, शव गांव पहुंचा
चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के बसुआरी गांव निवासी रिटायर्ड फौजी परमानंद ठाकुर के 42 वर्षीय पुत्र गोपाल जी सेना में कार्यरत था। जिसका आकस्मिक निधन बीते दिनों ड्यूटी के दौरान होने के बाद मंगलवार को शव गांव पहुंचा। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल जी का निधन सेना कैंप रुड़की में हो गया था।