पाटी: माता की भक्ति के साथ डांडिया और गरबा की धूम, भजनों पर झूमीं युवतियां
Pati, Barwani | Sep 30, 2025 माता की भक्ति के साथ डांडिया और गरबा की धूम,भजनों पर झूमे युवतीयां शारदीय नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही पाटी में गरबा और डांडिया की धूम मची हुई है,जगह-जगह डांडिया नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. बच्चे, बड़े और महिलाएं सज धज कर पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं,पाटी में सात स्थानों पर शारदीय नवरात्रों में माताजी की मूर्ति स्थापित की है।