अनूपपुर। वार्ड नंबर 9 स्थित बिहारी कॉलोनी में बन रही डामर सड़क पर आकाश कुमार मिश्रा के घर के सामने सड़क नहीं बनाई जा रही है। स्थानीय नागरिक द्वारा कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद संबंधित विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। कॉलोनी में सड़क निर्माण में भेदभाव को लेकर लोगों में नाराजगी है और शीघ्र समाधान की मांग की जा रही है।