बांसजोर: बांसजोर निवासी गरीब लक्ष्मण मांझी को नहीं मिला आवास का लाभ, घर जर्जर
बांसजोर निवासी लक्ष्मण मांझी अति पिछड़ें एवं गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, वर्षों इंतजार के बावजूद अबतक अबुआ या प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पाया है जबकि कई बार आवेदन एवं जनप्रतिनिधियों को आवास हेतु गुहार लगाया परंतु अबतक आवास का लाभ नहीं मिल पाया है और न ही इस बार हुए सर्वेक्षण सुची में ही नाम शामिल किया गया है ।