देसूरी: रानी केनपुरा सड़क मार्ग पर निजी बैंक के एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास, ग्रामीणों के जागने पर चोर मौके से फरार
Desuri, Pali | Nov 28, 2025 रानी के केनपुरा रोड पर स्थित एक निजी बैंक के एटीएम में देर रात चोरी का प्रयास किया गया। मशीन को तोड़ने की कोशिश करते समय आसपास के लोगों के जाग जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एडीशनल एसपी बाली और डिप्टी भी मौके पर पहुंचे