पाकुड़: पाकुड़ के पलियादाहा गांव में बच्चों पर झपटता था पागल बंदर, वन विभाग ने पकड़ा, गांव में फैली थी दहशत
Pakaur, Pakur | Oct 19, 2025 पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक बंदर के बच्चे ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी थी। गांव में अकेले घूमने वाले बच्चों पर यह बंदर का बच्चा अचानक हमला कर देता था, जिससे कई बच्चे घायल हो चुके थे। बंदर की हरकतों से महिलाएं और बुजुर्ग भी घर से बाहर निकलने में डरने लगे थे।