काशी चक: काशीचक में भाजपा विधायक अरुणा देवी से जनता ने मुलाकात की, समस्या पर दिया आवेदन और आगामी चुनाव पर चर्चा की
काशीचक में भाजपा विधायक अरुणा देवी से जनता ने मुलाकात किया है। मुलाकात के दौरान समस्या पर आवेदन भी दिया गया है। जनता की बात विधायक के द्वारा सुना गया है। जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है। 11:00 बजे जानकारी सोमवार को प्राप्त हुआ है।