पखांजूर: पखांजुर में चार दिवसीय ब्लॉक (कोयलीबेड़ा) स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन समारोह संपन्न
4317 खिलाड़ियों की भागीदारी, सभी विजयी प्रतिभागि विजेता मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत,समापन में रहे मुख्य अतिथि श्रीमती श्याम वत्ती मांडवी अध्यक्ष जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नारायण साहा अध्यक्ष नगर पंचायत पखांजूर रहे।