नागौद: शा.प्रा.शाला कोठी में पदस्थ शिक्षक गणेशशंकर सरावगी का सम्मान, देवीनगर स्कूल में थाल भेंट कर दी विदाई
Nagod, Satna | Sep 16, 2025 संकुल ईचौल में निरंतर 27 वर्षो तक सेवा देने के उपरान्त शिक्षक गणेश शंकर सरावगी का शा.प्रा.शाला कोठी से शा.प्रा.शा.रामदेवाला उंचेहरा में तबादला हुआ है।लेकिन लंबे समय तक ईचौल व कोठी देवीनगर में सेवा देने की वजह से ग्रामीणो से उनका भावनात्मक लगाव हो गया था।ग्रामीणो के साथ संकुल ईचौल के के स्टाफ ने उन्हें शा.मा.शा.देवीनगर में सम्मान करने के साथ दी विदाई।