पिछले 7 वर्षों से ईवीएस 95 की समिति के सदस्य आंदोलन रथ हैं जिसको लेकर आज उन्होंने बैठक किया और राणनीति भी बनाई उनकी चार मांगे हैं जिसमें पहले हम लोगों को मिलने वाली पेंशन जो ईवीएस 95 के तहत मिलती है उसको 7500 किया जाए और इसके साथ महंगाई भत्ता भी जोड़ा जाए। उनकी दूसरी मांग है कि हम वृद्धि हो चुके हैं ज्यादा बीमार पड़ते हैं, हमें निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिले।