साजा: थान खम्हरिया क्षेत्र में गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने तीन ठिकानों पर की छापेमारी, 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Saja, Bemetara | Sep 17, 2025 थान खम्हरिया तहसील क्षेत्र में गांजा बेचने व सहयोग करने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की हैं 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की विशेष टीम ने थान खम्हरिया नगर उमराव नगर और ग्राम अमरी में छापेमारी कर गांजा बेचने और उपलब्ध कराने वाले आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 170 .126 और 135.3 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।