गुलाना: अकोदिया मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक, 3000 क्विंटल सोयाबीन ₹4320 प्रति क्विंटल बिका
अकोदिया कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक दर्ज की गई है। सोमवार को मंडी में 3000 क्विंटल सोयाबीन पहुंची, जिसका अधिकतम मूल्य 4320 रुपये प्रति क्विंटल रहा। न्यूनतम मूल्य 2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। मंडी प्रभारी करपाल सिंह मेवाडा द्वारा सोमवार शाम 6:30 बजे जारी भाव सूची के अनुसार, यह जानकारी सामने आई है।