किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान जन आंदोलन पदयात्रा बुधवार को गरोठ ब्लॉक के बरखेड़ा गंगासा पहुंची। पदयात्रा की शुरुआत बरखेड़ा गंगासा माता जी मंदिर में दर्शन के साथ हुई, जो खड़ावदा पहुंचकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हुई। सभा में किसानों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि समय पर बिजली और खाद नहीं मिल रही है, वहीं फसलों को रोज़ड़ों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया