सिंगोली: सिंगोली कस्बे में रविवार को 4 घंटे विद्युत प्रदाय रहेगा बंद, टाऊन फीडर 11 के. व्ही. का है मेंटेनेंस कार्य
सिंगोली कस्बे में रविवार को टाऊन फीडर 11 के. व्ही. का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कुल 4 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक बंद के दौरान वार्ड क्रमांक 1 से 3 पूर्णतः प्रभावित रहेंगे। जिनमें राजीव आवास कालोनी से तिलस्वां चौराहे एवं कालबेलिया बस्ती तक का एरिया शामिल है।