चंडी: चंडी प्रखंड के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने अस्त होते सूर्य को नमन कर दिया अर्घ्य
Chandi, Nalanda | Oct 27, 2025 चंडी प्रखंड के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने अस्त होते सूर्य को नमन कर पहला अर्घ्य दिया। श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने के साथ ही छठ मइया से परिवार के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। चंडी नगर पंचायत के मुहाने नदी पर बने घाट के साथ ही अन्य घाटों पर श्रद्धालु ढोल नंगाडों और आतिशबाजी करते हुए पहुंचे। शाम लगभग साढ़े पांच बजे जल में खड़ी होकर महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य