करनाल: कमेटी चौक पर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने पर युवाओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
Karnal, Karnal | Sep 29, 2025 करनाल के कमेटी चौक पर एशिया क्रिकेट कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने पर युवाओं ने आतिशबाजी करके जशन मनाया गया मौके पर युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान को इंडिया हर मोर्चे पर मात् दे रहा है एशिया कप के फाइनल में भी पाकिस्तान को हराया गया है जिसके चलते युवाओं में खुशी की लहर है युवाओं ने आतिशबाजी जलाकर खुशियां मनाएं