माण्डलगढ़: ककरोलिया घाटी गांव में करंट लगने से महिला की मौत, कोटड़ी अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
ककरोलिया घाटी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें खेत पर काम कर रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने आज सोमवार दोपहर करीब 4 बजे दी। थाना प्रभारी के अनुसार, ककरोलिया घाटी गांव में खेत पर कार्य करते समय विद्युत लाइन की चपेट में आने से गोमा पत्नी शंकर रेबारी गंभीर रूप से घायल हो गई।