निवास: ग्राम सिंगपुर में निजी स्कूल संचालक व एलआईसी अभिकर्ता के सूने मकान में चोरी, नगदी समेत जेवर पार
Niwas, Mandla | Nov 20, 2025 निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगपुर के हनुमान मंदिर के सामने निजी स्कूल के संचालक व एल आई सी अभिकर्ता राम किशोर कच्छवाहा के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। बताया गया कि मकान मालिक परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे इसी का मौका का फा़ायदा अज्ञात चोरों ने उठाया।