छिंदवाड़ा नगर: छिंदवाड़ा में करणी सेना की 'जनक्रांति न्याय यात्रा', जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर वाहन रैली
छिंदवाड़ा में करणी सेना की 'जनक्रांति न्याय यात्रा' जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में वाहन रैली महाराणा प्रताप चौक पर होगी जनसभा करणी सेना परिवार की जनक्रांति न्याय यात्रा मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले में पहुंच गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जा रही है। चौरई में स्वागत के बाद दोपहर 1 बजे कुंडीपुरा से वाहन रैली शुरू हुई,