केसठ: केसठ पंचायत का पैक्स गोदाम बना नशेड़ियों का अड्डा, युवा सुलेशन पीकर बर्बाद कर रहे ज़िंदगी
Kesath, Buxar | Nov 28, 2025 केसठ प्रखंड के स्थानीय पंचायत में सुलेशन पीकर युवा अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि पैक्स गोदाम इन असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। ऐसा ही एक वीडियो गुरुवार की शाम 4 बजे सामने आया है जहां दूसरे गांव के असमाजिक तत्व आकर सुलेशन पी रहे हैं और नशे की लत में अपनी जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं।