करछना: अरैल व त्रिवेणी संगम पर देव दीपावली के अवसर पर दीपों की आभा से गुलजार हुआ संगम की धरा
बुधवार को प्रयागराज के अरैल व त्रिवेणी संगम सहित देश भर में देव दीपावली को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शाम 4 बजे से ही अरैल व त्रिवेणी संगम घाट पर दीप जलाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। जहां विभिन्न विभाग से आए लोगों के द्वारा तरह-तरह के आकर्षक रंगोली बनाई गई। शाम ढलते ही दीपों की आभा से संगम की धारा प्रफुल्लित हो उठी।