मंदसौर: अग्निवीर सचिन ग्वाला की 8 महीने की ट्रेनिंग के बाद गांधी चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत
अग्निवीर की 8 महीने की ट्रेनिंग कर कर मंदसौर नयापुरा का रहने वाला सचिन ग्वाला आया मंदसौर समाजजन भाजपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत पुष्प,सचिन की मां ने बताया कि मेरा एक ही बेटा है जो देश की सेवा करेगा, भाजपा नेता विनय डूबेला ने बताया कि देशभर में हजारों सैनिकों का सम्मान होता है और मंदसौर एक ऐसी धरती है जहां पर 774 वे सैनिक के रूप में अग्निवीर की ट्रेनिंग कर,