मथुरा: दिल्ली की छात्रा प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनकर घर छोड़कर आई वृन्दावन, बोली- घर वाले पकवाते हैं मीट, करनी है भक्ति
दिल्ली के सुल्तानपुरी से 18 वर्षीय युवती संत प्रेमानंद महाराज के वीडियो/प्रवचनों से इतनी प्रभावित हुई कि घर बार छोड़ बिना किसी को बताए शनिवार सुबह वृन्दावन चली आई। वह टटिया स्थान के पास रहने वाली सहेली के पास पहुंची। उसने बताया कि उसे वृंदावन मे कृष्ण भक्ति करनी है, घर वापस जाना नही चाहती। सहेली उसे थाने ले गयी, पुलिस ने उसके घर वालों को सूचना दे दी है।