खरगौन: 32 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खुलेंगे, किसान 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 48 नेचुरल फार्मिंग क्लस्टर बनेंगे
रविवार दोपहर 2 बजे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए खरगोन जिले में 32 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (BRC) खोले जाएंगे। ये सेंटर भारत सरकार की नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत बनाए जा रहे हैं। जिले में 48 प्राकृतिक खेती क्लस्टर तैयार किए गए हैं, और हर 3 क्लस्टर पर 2 बीआरसी स्थापित होंगे।