खजनी: कुरी बाजार क्षेत्र की व्रती महिलाओं ने पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जिउतिया का व्रत
पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे व्रती महिलाओ ने पूजन अर्चन की इसी क्रम मे गोरखपुर के कुरी बाजार, शंकरपुर व बलुआ समेत अनेक गावों मे व्रती महिलाओं ने रविवार की शाम को मंदिरो मे गोठ बनाकर पूजन अर्चन की। बताते चले की महापर्व छठ के बाद जितिया को ही सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है।