हिण्डौन: साधना कालोनी के पास श्वान से टकराने से बाइक सवार महिला हुई घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
हिंडौन की साधना कालोनी के पास मंगलवार रात्रि को श्वान से टकराने से बाइक सवार एक महिला घायल हो गई।जिसे उसके पति ने जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया है।बनकी निवासी भूपेंद्र ने बताया कि वह और उसकी पत्नी राधा बाइक से हिंडौन से अपने गांव जा रहें थे।साधना कालोनी के पास बाइक श्वान से टकरा गई।इससे उसकी पत्नी घायल हो गई।