मऊ: चिरैयाकोट में पत्नी की विदाई न होने से आहत युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
मऊ जनपद के चिरैयाकोट में दो दिन पहले अपने घर जौनपुर से आए २८ वर्षीय युवक मोहित तिवारी पुत्र चंद्र प्रकाश ने पत्नी की विदाई की सिफाइश की ससुराल वालों ने विदाई से इनकार किया । युवक ने शनिवार रात्रि नगर की शराब दुकान से जमकर शराब और रात्रि अपनी ससुराल के घर के पीछे जर जर मकान में लगे करकट कसारे रस्सी से लटक कर जान दे दी ।