देपालपुर: बेटमा पुलिस ने जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा का रास्ता रोका, जयस संगठन ने की निंदा
जानकारी के मुताबिक जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा संगठन के लोगों के साथ बुधवार सुबह 11 बजे इंदौर से बदनावर रूपापाड़ा, माननीय प्रधानमंत्री से एम.वाय. अस्पताल चूहा कांड में मासूम बच्चियों को न्याय दिलाने हेतु जा रहे थे। लेकिन रास्ते में पुलिस प्रशासन ने उन्हें कलारिया बेटमा के पास रोक लिया है। जिसके बाद जयस संगठन इस घटना की कड़ी निंदा की है और सर