विदिशा नगर: नटेरन के सांदीपनी स्कूल में बस परिवहन व्यवस्था बंद होने से बच्चे परेशान
नटेरन के सांदीपनी स्कूल में स्कूल आने-जाने के लिए आसपास के कई गांवो के बच्चो को बस सुविधा नही मिल पा रही है, जिससे सीधा असर उनकी पढाई पर हो रहा है, आज करीब तीन दर्जन बच्चे अपने पालको के साथ विदिशा पहुचे, उनकी शिकायत पर डीईओ ने बताया कि बच्चों की संख्या बढ गई है, दूसरी बस की डिमांड भेजी है जब तक वह चालू नही होती तब तक उसी बस को दो चक्कर लगाने को कहा है,