कांडा: सौग मुनार, खडीयाधार मोटर मार्ग विगत कई दिनों से बंद, ग्रामीणों को हो रही हैं काफी परेशानियां
सौग मुनार,खडीयाधार मोटर मार्ग विगत कई दिनों से बंद है जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है। ग्रामीण सोनू कुमार ने बताया कि बरसात के समय सड़क बंद हो गई थी वहीं सड़क से नीचे गांव में मलवा आ रहा है जिस कारण गांव के लोगों में दहीसियत है वहीं लोनिवि विभाग के कनिष्ठ अभियंता उमेश टंगड़िया ने बताया कि आपदा में पत्र के माध्यम से बजट की मांग की गई है।